शिक्षा राज्यमंत्री देवनानी ने किया कक्षा कक्षों का लोकार्पण
शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी ने राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत 32 लाख की लागत से बनकर तैयार हुए चार नवनिर्मित कक्षा कक्षों का लोकार्पण किया. शिक्षा विभाग में तबादलों को लेकर कई बार सुर्खियों में आए देवनानी ने कहा कि तबादलों को लेकर किसी तरह का कोई विवाद सामने नहीं आया है. इतिहास में पहली बार 44 हजार शिक्षकों के तबादले हुए हैं. इतना ही नहीं, तबादलों के बीच में विभिन्न शिक्षक संगठनों ने शिक्षा मंत्री का अभिनन्दन कर पूरी प्रक्रिया पर खुशी भी जाहिर की है. मंत्री देवनानी ने कहा कि शिक्षा विभाग में तबादले शिक्षा, शिक्षक और विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए किए गए हैं. अगर फिर भी किसी की कोई परिवेदना है तो उस पर गंभीरता से विचार किया जाएगा लेकिन फिलहाल स्कूल खुल चुके हैं और अब पूरा ध्यान नामांकन और अध्यापन पर होना चाहिए.
कोई टिप्पणी नहीं