मानसिंह अस्पताल में मरीजों को बेड पर ही मिलने लगा गरमागरम दूध
राज्य के सबसे बड़े सवाई मानसिंह अस्पताल में मरीजों को गर्म और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं. मरीजों को दवा ही नहींं बल्कि भोजन भी समय पर और पौष्टिकता से भरपूर मिले इसके लिए नई ट्रालियां, बर्तन, डीप फ्रीजर और किचन का रिनोवेशन शुरू कर दिया गया है. भोजन की गुणवत्ता बनी रहे इसके लिए नई मशीनें लगाई जा रही हैं. मरीजों की सबसे बड़ी दुविधा यह थी कि उन्हें अस्पताल की ओर से दूध की आधा लीटर की थैली तो मिल जाती थी, लेकिन उसे मरीज को देने के लिए गर्म करवाने के लिए अस्पताल के बाहर ढाबों पर चक्कर काटने पड़ते थे. लेकिन अब नई व्यवस्था यह की गई है कि मरीज को दोनों वक्त गर्म दूध गिलास में बेड पर ही सप्लाई हो. ऐसे में अब परिजन को दूध गर्म करने की परेशानी खत्म हो गई है. हॉट केस में भोजन रखने से खाना किचन से बेड तक गर्म ही पहुंच रहा है.
कोई टिप्पणी नहीं