आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट के बाहर किया प्रदर्शन

डूगरपुर जिले में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता संघ की ओर से विभिन्न मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट के बाहर धरना-प्रदर्शन किया गया . भारतीय मजदूर संघ के बैनर तले आयोजित धरने में जिलेभर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर नारेबाजी की. आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे लम्बे समय से सरकार से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को राज्यकर्मी घोषित करने की मांग कर रही हैं लेकिन सरकार की ओर से इस सम्बन्ध में कोई कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने कहा कि पडोसी राज्य एमपी में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को 15 हजार रुपए प्रति माह मानदेय दिया जाता है लेकिन राजस्थान में सिर्फ छह हजार रुपए ही मानदेय दिया जा रहा है. इस मौके पर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन देकर राज्यकर्मी घोषित करते हुए न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपए देने की मांग की. मांग पूरी नहीं होने पर आन्दोलन करने की चेतावनी भी दी है.

कोई टिप्पणी नहीं