कोटा में सफाईकर्मियों ने निगम आयुक्त के आवास का किया घेराव
अपना नंबर नहीं आने से नाराज सफाईकर्मियों ने सोमवार को निगम आयुक्त के आवास का घेराव किया और जोरदार हंगामा करते हुए प्रदर्शन किया. आयुक्त के सरकारी आवास के बाहर एक महिला सफाईकर्मी ने अपने मासूम बच्चे को नीचे पटकने का प्रयास करते हुए सामूहिक आत्महत्या की चेतावनी दी. नाराज सफाईकर्मियों ने इसके बाद आयुक्त की गाड़ी का घेराव कर नाराजगी जताई. इसके बाद प्रदर्शनकारियों निगम के गेट पर जाकर नारेबाजी कर विरोध जताया. प्रर्दशकारियों का आरोप है कि सफाईकर्मियों की भर्ती में भ्रष्टाचार हुआ है और मनमर्जी से सूची तैयार कर नियुक्ति दी जा रही है. जबकि जरूरतमंद और लंबे समय से कार्य कर रहे लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. प्रर्दशकारियों ने चेतावनी की उनको नियुक्ति नहीं दी तो उग्र आंदोलन और प्रदर्शन किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं