भीलवाड़ा मेंं जिला कलेक्‍टर शुचि त्‍यागी ने लोगों को बांटे पौधे

भीलवाड़ा को हरा-भरा व प्रदूषण मुक्‍त करने के लिए संगम ग्रुप पौधा वितरण कार्यक्रम चला रहा है. इसमेंं सोमवार को जिला कलेक्‍टर शुचि त्‍यागी ने भी लोगों को पौधे बांटे. संगम ग्रुप ने 1 लाख पौधे व 5 हजार ट्री गार्ड जिले मेंं बांटने का लक्ष्‍य रखा था. जिसमेंं से करीब 30 प्रजातियों के पौधे वितरण किए जाएंगे. शुचि त्‍यागी ने कहा कि संगम ग्रुप के इस अभियान से पर्यावरण को काफी फायदा होगा. आमजन यहां से पौधा ले जाकर लगाएंगे तो उसके बड़ा होने की संभावना अधिक रहेगी क्‍योंकि खुले मेंं लगाए जाने वाले पौधे को रखवाली नहींं हो पाती है. त्‍यागी ने यह भी कहा कि संगम उद्योग ग्रुप की तरह यदि दूसरे उद्योग भी ऐसे कदम उठाएं तो भीलवाड़ा हरा-भरा हो जाएगा. संगम ग्रुप चेयरमैन रामपाल सोनी ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पौधे वितरित करने का कार्यक्रम सोमवार को से शुरू किया गया है. हमने इस बार 15 दिनों का अभियान चलाया है, आगे भी पौधे वितरित किए जाएंगे.

कोई टिप्पणी नहीं