ड्रग ट्रायल के दोषियों की गिरफ्तारी के लिए चूरू में अनिश्चितकालीन धरना शुरू

जयपुर के मालपाणी अस्पताल में ढिगारिया गांव के मजदूरों पर किए गए ड्रग ट्रायल मामले को लेकर मंगलवार को पीड़ित मजदूर और ग्रामीणों ने चूरू जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन कर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया. 29 मई को दर्ज एफआईआर में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी और मालपाणी अस्पताल की मान्यता रद्द करने सहित 7 सूत्री मांगों को लेकर ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट के सामने प्रदर्शन किया. अपनी मांगों के समर्थन में ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी दिया. ग्रामीणों का कहना है कि 18 अप्रैल को नशीली दवा खिलाकर मालपाणी अस्पताल में ड्रग का ट्रायल किया गया. इस संबंध में जयपुर के विश्वकर्मा पुलिस थाने में 29 मई को पीड़ित सोहनलाल मेघवाल ने एफआईआर भी दर्ज कराई, जिसके बाद 161 के बयान और सबूत भी पेश किए गए लेकिन इसके बावजूद अब तक कोई कार्रवाई अस्पताल प्रबन्धन के खिलाफ नहीं हो सकी है.

कोई टिप्पणी नहीं