
सावन मास के शुरू होने के साथ ही शहर के शिव मंदिरो में श्रद्धा और उल्लास के रंग देखे जा रहे हैं. सावन मास का पहला सोमवार होने के चलते शहर के शिवालयों में विभिन्न अनुष्ठानों का दौर जारी है . शिव मंदिर में आयोजित होने वाले ये अनुष्ठान पूरे महीने चलेंगे. इस दौरान शहर के महाकालेश्वर मंदिर में भगवान भोले को प्रसन्न करने के लिए भक्त बड़ी तादाद में पहुंचे . मंदिर में पहुंचने वाले भक्तों ने महादेव को प्रसन्न करने के लिए दूध और जल से अभिषेक कर उन्हें बिल्व पत्र चढाए . महादेव के दर्शन के लिए शहर के कोने- कोने से भक्त मंदिर पहुंच रहे हैं. पूरे सावन मास के दौरान शहर के शिव मंदिरो में प्रत्येक सोमवार को मंदिरों में भक्तों का हुजूम उमड़ेगा.
कोई टिप्पणी नहीं