नौकरी के लिए जयपुर में दंत चिकित्सकों ने निकाली रैली

प्रदेश में प्राथमिक चिकित्सा केन्द्रों पर नए पद सृजित कर दंत चिकित्सकों को भर्ती करने की मांग को लेकर मंगलवार को राजधानी जयपुर में रैली निकाली गई और धरना दिया गया. बेरोजगार दंत चिकित्सक संगठन के बैनर तले निकाली गई इस रैली में प्रदेश के सभी जिलों से आए प्रतिनिधि शामिल हुए. अध्यक्ष डॉ संदीप मीणा ने राज्य सरकार पर दंत चिकित्सकों की अनदेखी करने का आरोप लगाया. डॉ मीणा ने कहा कि प्रदेश में ओरल हेल्थ के लिए यह जरूरी है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर करीब एक हजार नए पद सृजित किए जाएं. हर साल राज्य के विभिन्न डेंटल कॉलेजों से डिग्री लेकर डेंटिस्ट निकल रहे हैं, लेकिन इन्हें सरकारी सेवा में आने का अवसर नहीं दिया जा रहा है. वर्तमान में राज्य में 113 अस्पताल, 194 डिस्पेंसरी, 587 सीएचसी और करीब 2300 पीएचसी हैं जिनमें केवल 370 दंत चिकित्सक ही नियुक्त किए गए हैं.

कोई टिप्पणी नहीं