कद छोटा लेकिन हौसला बुलंद, इस खिलाड़ी ने भाला फेंक और बैडमिंटन का दिखाया हुनर

प्रतिभा से व्यक्ति को पद और सम्मान अपने आप मिलता है. ऐसी ही कहानी डांसरोली के 30 वर्षीय सुरेश बोकोलिया की है. कठिन परिस्थितियों में भी हौसले से उन्होंने बुलंदियां हासिल की है. सुरेश अपनी कामयाबी का श्रेय पिता, भाइयों व परिवार को देते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं