दोस्त के हाथों युवक को मिली मौत: लोडेड पिस्टल देखते समय दबा ट्रिगर, गोली लगी सीधे सीने में
जयपुर में फायरिंग में युवक की मौत: राजधानी जयपुर में सोमवार रात को हुई एक अजीब वारदात में एक दोस्त के हाथों दोस्त का खून (Murder) हो गया. एक युवक अपने दोस्त को लोडेड पिस्टल (Loaded pistol) दिखा रहा था. इस दौरान दोस्त के हाथों से पिस्टल का ट्रिगर दब गया और गोली सीधे युवक के सीने में जा धंसी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.
कोई टिप्पणी नहीं