
टोंक जिले के दूनी कस्बे में 29 व 30जनवरी की रात बैंक ऑफ बड़ौदा में की गई चोरी की वारदात का विडियो जिला पुलिस द्वारा जारी कर दिया गया है. इस वीडियो में चोर रात लगभग 10 बजकर 10 मिनिट पर पहले बाईक पर आता दिखाई देता है और कुछ देर बाद बाईक को कहीं पार्क कर बैंक की तरफ हाथ में सब्बल लेकर चलता नज़र आता है. चोर यहां बैफिक्र होकर शटर का मुआयना करता है और फिर कुछ ही देरी में शटर को तोड़ भीतर प्रवेश कर जाता है. मुंह पर नक़ाब बांधे यह चोर बैंक के भीतर रखी उस तिजोरी को भी तोड़े जाने का प्रयास करता है जिसमें लगभग 31लाख रूपये की राशि रखी गई थी. हांलांकि काफी देर में भी वह इस तिजोरी को तोड़े जाने में सफल नहीं हो पाता है. इस दौरान वह बैंक के भीतर लगे किसी तार को सीसीटीवी या फिर सायरन का तार समझ तोड़ता नज़र आता है. तिजोरी तोड़े जाने में असफल रहने के बाद वह रेज़गारी का कट्टा लेकर बैंक के भीतर ही किसी कमरे में जाता नज़र आता है. पुलिस के मुताबिक यह चोर बैंक में लगभग तीन घंटे तक रहा और फिर लगभग 1लाख 60हज़ार रूपये की रेज़गारी से भरे कट्टों को लेकर फरार हो गया.
कोई टिप्पणी नहीं