अलवर पुलिस का अनोखा एक्शन, पपला के साथी बदमाशों का बहरोड़ में निकाला जुलूस

राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) ने आमजन के मन से बदमाशों का डर (Fear of miscreants) निकालने के लिए रविवार को अलवर (Alwar) में अनोखी कार्रवाई (Unique action) की. बहरोड़ थाने के लॉकअप (Behror Lockup Brake Case) से हरियाणा के कुख्यात अपराधी विक्रम उर्फ पपला (Vikram alias Papala) को AK-47 रायफल से फायरिंग (Firing) कर फरार करवाने वाले बदमाशों का पुलिस ने रविवार को बहरोड़ में जुलूस (procession) निकाला.

कोई टिप्पणी नहीं