
राजस्थान विधानसभा चुनाव में हर मतदाता 7 दिसंबर को मतदान करे और लोकतंत्र और मजबूत हो, इस मकसद को पूरा करने के लिए कोटा में गुरुवार को जिला निर्वाचन विभाग की ओर से नयापुरा स्थित महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से शहर में रन फॉर वोट नाम से मिनी मैराथन आयोजित हुई. मैराथन में स्कूली बच्चे व स्काउट- गाइड शामिल रहे. मैराथन शहर में स्टेडियम से शुरू होकर अग्रसेन चौराहा और किशोरसागर तालाब होते हुए वापस स्टेडियम आकर समाप्त हुई. मैराथन में शामिल बच्चों व युवाओं को शत प्रतिशत मतदान करवाने का संकल्प दिलाया गया. मैराथन में मतदान को लेकर युवाओं ने जमकर नारे लगाए. (रिपोर्ट- अर्जुन अरविंद)
कोई टिप्पणी नहीं