
श्रीगंगानगर के अनूपगढ़ के जीबी इलाके में मिट्टी का अवैध खनन जोरों पर जारी है. इलाके में दर्जनों जेसीबी मशीन चला कर मिट्टी माफिया राज्य सरकार को करोड़ों रुपए का चूना लगा रहे हैं . मामले को लेकर इलाके के लोगों ने अनूपगढ़ उपखंड अधिकारी को 10 दिन पहले ज्ञापन देकर अवगत कराया था, लेकिन आज तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. इससे संदेह जाहिर हो रहा है कहीं न कहीं प्रशासन की मिलीभगत है. प्रशासन के कर्मचारी या अधिकारी के मौके पर पहुंचने से पहले वहां से खनन माफिया कुछ मिनट पहले ही अपने साजो सामान सहित गायब हो जाते हैं. प्रशासन खानापूर्ति कर लौट जाता है.
कोई टिप्पणी नहीं